हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस और आंदोलन को देखते हुए अलर्ट मोड पर भिवानी रेलवे पुलिस

गणतंत्र दिवस और किसान आंदोलन को देखते हुए भिवानी में रेलवे पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. प्रत्येक यात्री की चैकिंग की जा रही है और विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर चैकिंग प्वाईंट बनाए गए हैं.

bhiwani railway police alert
bhiwani railway police alert

By

Published : Jan 25, 2021, 4:15 PM IST

भिवानी:किसान आंदोलन व 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से भिवानी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. भिवानी में सोमवार को जीआरपी व आरपीएफ ने विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर चैकिंग प्वाईंट बनाए हैं और स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री की गहनता से जांच की गई.

गौरतलब है कि 26 जनवरी व किसान आंदोलन को देखते हुए भिवानी में चौकसी बढ़ा दी गई है. भिवानी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बढ़ाते हुए प्रत्येक यात्री को चैकिंग के बाद ही अंदर एंट्री दी गई. वहीं स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.

गणतंत्र दिवस और आंदोलन को देखते हुए अलर्ट मोड पर भिवानी रेलवे पुलिस

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात

जीआरपी एसआई धर्मबीर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए सरकार ने सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी कर्मचारी ड्यूटी पर सतर्क हैं और आने-जाने वाली सभी रेलगाड़ियों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यात्रियों के सामान की विशेष चैकिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के संबंध में बार-बार यात्रियों को चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हैं तो अपने नजदीकी पुलिस चौकी में सूचना दें.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर उमड़ा ट्रैक्टरों का हुजूम, मौजूद हैं 50 हजार से ज्यादा किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details