भिवानी: कोरोना महामारी के कोहराम को रोकने के लिए भिवानी पुलिस अब सख्ती के मूड में आ गई है. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर इसके संकेत भी दे दिए हैं. डीएसपी हेडक्वॉटर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोग मान जाए वरना पुलिस सख्ती बरतेगी.
बुधवार को डीएसपी हेडक्वॉटर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर में निकाले इस फ्लैग मार्च में दुकानदारों और आमजन को धारा 144 की पालना सख्ती से पालना करने की चेतावनी दी गई. डीएसपी ने कहा कि एक बार में एक दुकान पर एक ही ग्राहक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.
भिवानी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, देखिए वीडियो ये भी पढ़िए:कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद होते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानिए कौन सी दवा खाएं कौन सी ना खाएं
वहीं उन्होंने कहा कि शहर में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उन्होने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों को सील कर दिया गया है, केवल बहुत जरूरी होने पर ही यहां से बाहर या बाहर से अंदर आने जाने की इजाज़त होगी. निश्चित तौर पर कोरोना के कोहराम को रोकने के लिए जितनी सख्ती होती है, उतने ही नियमों की पालना कड़ाई से होती दिखती है, लेकिन जरूरी है कि सख्ती से पहले लोग जागरुकता दिखाएं और नियमों की पालना करें.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, जानिए कैसे कराएं पंजीकरण