हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी को मिली 1500 करोड़ रुपये की सौगात, अगले साल तक पूरे होंगे विकास कार्य- बीजेपी विधायक

छोटी काशी भिवानी में विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं है. एमएलए घनश्याम सर्राफ ने (mla ghanshyam sarraf on development work ) दावा करते हुए कहा कि भिवानी में अगले वर्ष तक 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा. इससे भिवानी के विकास को नए पंख लगेंगे.

mla ghanshyam sarraf on development work
भिवानी में अगले वर्ष तक पूरे होंगे 1500 करोड़ के विकास कार्य- एमएलए घनश्याम सर्राफ

By

Published : Mar 16, 2023, 1:33 PM IST

भिवानी:विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि अगले वर्ष 2024 तक भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है. इनमें से कुछ योजनाओं पर कार्य चल रहा है. कुछ योजनाएं पाइप लाइन में हैं और इन पर कार्य योजना तैयार की जा रही हैं. एमएलए सर्राफ ने कहा कि उक्त बजट के कार्य फरवरी 2024 तक पूरे हो जाएंगे. अगले वर्ष तक भिवानी एक आदर्श जिले के रुप में स्थापित होगा. विधायक भिवानी मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विकास परियोजनाओं की जानकारी दे रहे थे.

इस दौरान भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, क्योंकि सार्वजनिक कार्यों के लिए सरकार के पास पर्याप्त बजट है. जनता सरकार के पास सार्वजनिक कार्य लेकर आए, उन्हें पूरा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से सचिवालय का नया भवन बनेगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसी बजट में भिवानी में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करवाए जाने का प्रावधान किया गया है, जिसका एस्टीमेट तैयार करवाया जा रहा है.

पढ़ें:चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के बीच हुई अहम बैठक, ट्राइसिटी में मेट्रो चलाने समेत इन मुद्दों पर चर्चा

इसी तरह चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य जारी है. कुछ भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जिसमें कक्षाएं लगनी आरंभ हो गई हैं. नए सत्र में वहां पर अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी. जिससे हजारों छात्रों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि सेक्टर-13 में कन्या स्कूल का भवन बन कर तैयार है. इसी सत्र में नए भवन में छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो जाएगी.

इसी तरह गांव बामला के स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जिले में अनेक स्कूलों के भवनों के सुधारीकरण का कार्य जारी है. इसी तरह मॉडल संस्कृति राजकीय स्कूल की नई बिल्डिंग का भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी, तोशाम रोड तथा गुजरानी फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा. उसके बाद वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आवागमन सुगम हो सकेगा.

पढ़ें:हरियाणा में अनोखी शादी. भाती के लिए मायके में नहीं था कोई तो पहुंच गया 700 गांव वालों का हुजूम, भावुक हो उठे लोग

उन्होंने बताया कि एनएच-709 ई का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है और नया बस स्टैंड से लेकर आरओबी (लोहारू रोड) का कार्य शुरू हो चुका है. इनके अलावा सीएम की घोषणा के अनुसार 25 करोड़ रुपये के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू करवाए जा चुके हैं. वहीं शिक्षा बोर्ड परिसर में अटल सभागार का निर्माण कार्य, भिवानी में जिम खाना क्लब दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. एमएलए सर्राफ ने कहा कि एचएसवीपी निर्माण कार्य पार्क, बीडी गुप्ता पार्क, ठाकुर बीर सिंह पार्क, ग्रीन बेल्ट आदि का कार्य निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details