हरियाणा

haryana

भिवानी कोर्ट परिसर में लगी आग, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ

By

Published : May 17, 2020, 1:07 PM IST

भिवानी के कोर्ट परिसर में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

bhiwani court caught fire
bhiwani court caught fire

भिवानी:जिले के कोर्ट परिसर में आग लग गई. जिसकी सूचना भिवानी उपायुक्त कार्यालय ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

इस संबंध में नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की कोर्ट परिसर में आग लग गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि जहां पर आग लगी है. वहां पर कोई ऐसा उपकरण नहीं है. जिससे आग लग सके.

भिवानी कोर्ट परिसर में लगी आग

सेक्रेटरी राजेश गुप्ता ने अंदेशा जताते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति ने गलती से जलती माचिस की तीली परिसर में फेंक दी होगी. जिससे आग लगी. उन्होंने कहा कि अब अगर कोई भी व्यक्ति कोर्ट परिसर में आता है और उसके पास माचिस और बीड़ी मिलती है. तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि भिवानी लघु सचिवालय परिसर में लगी इस आग से किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन यह आगे बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि इस परिसर के साथ में भिवानी उपायुक्त कार्यालय और तमाम अधिकारियों के दफ्तर है. जिससे ज्यादा खतरा बढ़ सकता था.

ये भी पढ़ें-पुलिस से बचकर खेतों और जंगलों के रास्ते से पैदल घर जाने को मजबूर प्रवासी मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details