भिवानी में प्रशासन ने तय किये फल और सब्जियों के भाव, यहां देखें पूरी लिस्ट
भिवानी में सब्जी और फलों की कालाबाजरी रोकने के लिए इनके रेट निर्धारित किए गए हैं. इन रेट से ज्यादा कोई अगर वसूलता है तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा. पढ़ें पूरी खबर...
vegetable rate in bhiwani
By
Published : Apr 5, 2020, 2:57 PM IST
भिवानी: कोविड-19 महामारी के चलते जिला में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए फल-सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं. निर्धारित रेट से अधिक दाम वसूलने पर प्रशासन की ओर से संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधीश अजय कुमार ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये जानकारी देते हुए जिलाधीश अजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. उपभोक्ताओं से फल-सब्जियों के अधिक दाम नहीं वसूलने दिए जाएंगे. इसके लिए प्रति किग्रा के हिसाब से रेट निर्धारित किए हैं. जो इस प्रकार हैं.
सब्जियों के रेट
सब्जी
रेट/किलो (रुपये में)
आलू, प्याज और टमाटर
25
गोभी और चप्पलकदू
20
घीया
17
बैंगन छोटा गोल
25
अदरक
125
लहसुन
140
मटर
55
खीरा
25
ककड़ी
20
शिमला मिर्च
40
धनिया
20
पेठा
17
करेला
40
मूली
20
भिंडी
45
पत्ता गोभी
15
फलों के रेट
छोटा संतरा
45
संतरा बड़ा
60
पपीता
40
आम
100
अनार
100
सेब
100
अंगूर
80
मौसमी
40
तरबूज
30
निर्धारित रेट से अधिक रुपये वसूलने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यदि किसी भी व्यक्ति से निर्धारित रेट से ज्यादा रुपये वसूल किए जाते हैं. तो नागरिक जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक भिवानी के कमरा नंबर 41 में दूरभाष नंबर 8295232147 पर या कंट्रोल रूम पर एसएमएस/वाटसएप अथवा टेलीफोन पर सूचना दे सकते हैं.