हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद हरियाणा, भिवानी में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रही बांग्लादेश की टीम

भारत विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद बनता जा रहा है इसलिए विदेशों की टीम भारत में आकर खेलों की प्रैक्टिस कर रही हैं. भिवानी में बांग्लादेश की टीम कबड्डी की बारीकियां सीख रही है.

bangladesh kabaddi team in bhiwani
bhiwani

By

Published : Nov 26, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 10:45 AM IST

भिवानी:हरियाणा विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. अगले महीने नेपाल में दक्षिण एशिआई खेल होने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी को लेकर कई देशों के खिलाड़ी भारत के अलग-अलग इलाकों में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के महिला और पुरूष खिलाड़ी भिवानी में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

भीम स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम

भिवानी के भीम स्टेडियम में करीब एक महीने पहले से खिलाड़ी कबड्डी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि भारत में कबड्डी का क्रेज ज्यादा है. यहां के खिलाड़ी और कोच तकनीकि रूप से ज्यादा संपन्न हैं. वो उन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. खिलाड़ियों को उम्मीद है. वो अपने देश के लिए कोई न कोई पुरुष्कार जरूर जीतेंगे.

विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद हरियाणा, देखें वीडियो

कोच ने की हरियाणा की तारीफ
वहीं टीम के प्रशिक्षकों का कहना है कि भारत के बारे में खासकर हरियाणा के विषय में खेलों के बारे में जो उन्होंने सुना और जाना था. उसे अब आंखों से देखा है. अनुभव किया है. उनका कहना था कि जिस बांग्लादेश में लड़कियों को बाहर तक नहीं भेजा जाता था. उसी बांग्लादेश के खिलाड़ी अब हरियाणा में भारत की कबड्डी का अनुकरण कर मेडल ला रहे हैं. हाल ही में हुए जूनियर एशियाई खेलों में बांग्लादेश की टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लाई है.

ये भी पढ़ें- सीएम और डिप्टी सीएम को शराब की बोतलें गिफ्ट करेंगे नवीन जयहिंद, जाने क्यों

टीम कप्तान प्रवीण ने बताया कि हरियाणा में छोटी से लेकर बड़ी लड़कियां तक खेल में दक्ष हैं. उनको बाहर निकलने और खेलने का मौका दिया जाता है. यहां बचपन से ही खिलाड़ियों को कबड्डी जैसे खेलों में उतार दिया जाता है, जबकि उनके यहां ऐसा नहीं है. उनका कहना था कि जूनियर टीम के यहां पर शिक्षण देने के बाद मैडल लेने पर परिवार के लोग और देशवासी भी अब विरोध नहीं करते हैं. इसीलिए वह भी यहां प्रशिक्षण लेने आई है तथा निश्चित तौर पर वे भले ही गोल्ड ना जीते लेकिन कोई न कोई मेडल जरूर हासिल करेंगी.

विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद हरियाणा

वहीं टीम के कोच छाजू राम गोयत का कहना था कि हरियाणा की ये इलाका कबड्डी के मामले में काफी समृद्ध माना जाता है. ऐसे में यहां प्रशिक्षण लेने के लिए बांग्लादेश की टीमें आई है. बेहतरीन तैयारी कर रही हैं. वहीं बांग्लादेश कबड्डी टीम के डायरेक्टर नवाज शोहर का कहना था कि उनकी टीम भिवानी में अभ्यास कर रही है वहीं दूसरे देशों की टीमें भी भारत के दूसरे हिस्सों में अभ्यास कर रही हैं.

Last Updated : Nov 26, 2019, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details