भिवानी:हरियाणा विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. अगले महीने नेपाल में दक्षिण एशिआई खेल होने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी को लेकर कई देशों के खिलाड़ी भारत के अलग-अलग इलाकों में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के महिला और पुरूष खिलाड़ी भिवानी में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
भीम स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम
भिवानी के भीम स्टेडियम में करीब एक महीने पहले से खिलाड़ी कबड्डी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि भारत में कबड्डी का क्रेज ज्यादा है. यहां के खिलाड़ी और कोच तकनीकि रूप से ज्यादा संपन्न हैं. वो उन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. खिलाड़ियों को उम्मीद है. वो अपने देश के लिए कोई न कोई पुरुष्कार जरूर जीतेंगे.
कोच ने की हरियाणा की तारीफ
वहीं टीम के प्रशिक्षकों का कहना है कि भारत के बारे में खासकर हरियाणा के विषय में खेलों के बारे में जो उन्होंने सुना और जाना था. उसे अब आंखों से देखा है. अनुभव किया है. उनका कहना था कि जिस बांग्लादेश में लड़कियों को बाहर तक नहीं भेजा जाता था. उसी बांग्लादेश के खिलाड़ी अब हरियाणा में भारत की कबड्डी का अनुकरण कर मेडल ला रहे हैं. हाल ही में हुए जूनियर एशियाई खेलों में बांग्लादेश की टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लाई है.