भिवानी: सोमवार को भिवानी में पहुंचे बाबा रामदेव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. करण पुनिया ने कहा कि बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां की हैं.
डॉ. करण पुनिया ने मांग की कि बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मामला चलाया जाए. वो सम्मानजनक डॉक्टरों के खिलाफ गलत बयानबाजी करके एलोपैथी को गलत ठहरा रहे हैं इसका विरोध करते हैं. डॉ. करण पुनिया का कहना है कि वो अपने सामानों के प्रचार के लिए ये सब कर रहे हैं.
आयुर्वेद vs एलोपैथी विवाद: भिवानी पहुंचे बाबा रामदेव को दिखाए गए काले झंडे ये पढ़ें- रामदेव के खिलाफ आईएमए ने दी पुलिस को शिकायत, 3 जून को दो घंटे तक रखेंगे ओपीडी बंद
आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने कुछ दिन पहले एलोपैथी पर बयान देकर पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा कि एलोपैथी ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ है. बाबा रामदेव ने कहा था कि एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम
एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव ने बस इतना ही नहीं कहा था. बाबा रामदेव ने एक योग शिविर में एक युवक से हुई बातचीत का हवाला देते हुए डॉक्टर को टर...टर...कहते हुए तंज कसा था.
ये भी पढ़िए:रामदेव के आयुर्वेद पर उनके गांव के लोग ही भरोसा नहीं करते, बोले- इलाज के लिए जाते हैं अस्पताल