हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभार्थियों ने किया स्वागत, कहा- नहीं ढूंढनी पड़ेगी फाइलें

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन शुरू किया था, जिसके तहत लोगों को एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा और उसमें उसके स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे. लाभार्थियों ने इस योजना का स्वागत किया है.

Ayushman Bharat Digital Mission
Ayushman Bharat Digital Mission

By

Published : Sep 30, 2021, 1:15 PM IST

भिवानी: स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरूआत की है. इसके तहत आयुष्मान कार्ड को डिजिटल किया गया है. जिसके तहत कार्डधारकों की बीमारी का सारा डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास डिजिटल रूप से सुरक्षित रह सकेगा. इसके लिए डिजिटल हेल्थ आईडी (Unique Health Card) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही है.

इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग के लाभार्थियों के इलाज में आने वाली दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत की है. भिवानी में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक दो लाख 89 हजार 748 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं. अब इन कार्डों को डिजिटल करने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस योजना के लाभार्थी नंदिनी, रवि, राहुल व अरूण ने बताया कि केंद्र सरकार की ये योजना काफी अच्छी है.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभार्थियों ने किया स्वागत, कहा- नहीं ढूंढनी पड़ेगी फाइलें

ये भी पढ़ें- बिल गेट्स ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को सराहा, पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया

स्थानीय निवासियों ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से उन्हें सीधा लाभ होगा. इस कार्ड से ना केवल उन्हें व उनके परिवार को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, बल्कि उनकी सेहत से जुड़ी सभी जानकारियां यूनिक हेल्थ कार्ड में दर्ज होंगी. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत चिकित्सकों को भी रोगी के रिकॉर्ड व पहले से दी गई दवाईयों का डाटाबेस डिजिटल रूप से मिल सकेगा, जो रोगी के स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी देगा, इससे इलाज की प्रक्रिया आसान होगी तथा देश में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से बेहतर हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details