हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे कैप्टन और ट्रेनी

हरियाणा के भिवानी जिले में गुरूवार शाम चौधरी बंसीलाल एयरपोर्ट पर संचालित ट्रेनिंग सेंटर पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हवाई पट्टी पर उड़ान भरते ही दोनों इंजन फेल होने की वजह से एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया

Aircraft Crash In Bhiwani
भिवानी में ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे कैप्टन और ट्रेनी

By

Published : May 13, 2022, 1:15 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में गुरूवार शाम चौधरी बंसीलाल एयरपोर्ट पर संचालित ट्रेनिंग सेंटर पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हवाई पट्टी पर उड़ान भरते ही दोनों इंजन फेल होने की वजह से एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. गनीमत यह रही कि एयर क्राफ्ट ने ज्यादा ऊंची उड़ान नहीं भरी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जिस स्थान पर एयर क्राफ्ट गिरा वो भी ट्रेनिंग स्कूल का ही क्षेत्र था जिससे भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनी.

सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी जुटाई. एयर क्राफ्ट में प्रशिक्षण दे रहे तथा प्रशिक्षण लेने वाला सवार था तथा गनीमत यह रही कि दोनों को कोई गहरी चोट नहीं आई. दोनों को भिवानी के कदम हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उनकी पूर्ण जांच व टेस्ट करके घर भेज दिया गया.

हॉस्पिटल के डॉक्टर विवेक भरद्वाज ने मामले की पुष्टि की ओर कहा कि दो व्यक्ति उनके पास आये थे. उन्होंने बताया कि एयर स्ट्रिप पर हादसा हुआ था. वहां भी उन्हें शुरूआती उपचार दिया गया था. बाद में उन्हें कदम हॉस्पिटल लाया गया. जहां हालात ठीक थी तो दोनो को उपचार के बाद घर भेज दिया गया था. ट्रेनिंग सेंटर संचालक व अधिकारी अब इसकी जांच में जुट गए हैं कि हादसा कैसे हुआ.

उल्लेखनीय है कि चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर फ्लाइट सिमुलेशन ट्रेनिंग सेंटर संचालित है. यह ट्रेनिंग सेंटर पांच-छह महीने से संचालित है. यहां पर न केवल भारतभर से नही बल्कि विदेशों से भी बच्चे हवाई उड़ान भरने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनकी कक्षाएं दिल्ली में लगती हैं तथा वहीं पर परीक्षा आयोजित की जाती हैं. परीक्षाएं ऑनलाइन भी होती हैं. यहां ट्रेनिंग वाले बच्चों को एक साल में 200 घंटे तक एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details