हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10वीं-12वीं की रि-अपीयर परीक्षाएं 18 अगस्त, डीएलएड की परीक्षाएं 19 अगस्त से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Of School Education) सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की रि-अपीयर परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की है. जानें ये परीक्षा कब आयोजित की जाएगी.

Haryana Board Of School Education
Haryana Board Of School Education

By

Published : Jul 24, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:16 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Of School Education) द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 18 अगस्त से और डीएलएड की परीक्षा 19 अगस्त से संचालित करवाई जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की एक विषय में कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय की एक दिवसीय परीक्षा 18 अगस्त को संचालित करवाई जाएगी.

डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि एक विषय से अधिक विषयों की परीक्षाएं 19 अगस्त से शुरू होकर एक सितम्बर तक आयोजित होगी. इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से सांय साढ़े चार बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डीएलएड परीक्षाएं 19 अगस्त से आरंभ होकर 28 अगस्त तक दो सत्र में संचालित करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: कोरोना से हुई मौतों की दूसरी वजह तलाशने की कोशिश में प्रशासन, ऑडिट के लिए गठित की टीम

ये परीक्षाएं सुबह साढ़े 9 बजे तथा सांयकाल में दोपहर दो बजे से संचालित होगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें. परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा.

Last Updated : Jul 24, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details