हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: फार्मासिस्ट प्रतिनिधिमंडल मंत्री अनिल विज से मिला, आश्वासन के बाद प्रदर्शन टला

एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल आज अपनी मांगो को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को उनके निवास स्थान पर मिला.

फार्मासिस्ट प्रतिनिधिमंडल अनिल विज से मिला

By

Published : Feb 5, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 7:18 PM IST

अंबाला: एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल आज अपनी मांगो को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को उनके निवास स्थान पर मिला. जिसके बाद फार्मासिस्ट ने बुधवार को होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री से हुई इस बैठक के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष विनोद दलाल ने अपने अधीनस्थ सभी जिलों के पदाधिकारियों को बैठक का ब्यौरा देते हुए कल होने वाले एक दिवसीय मास लीव एवं प्रदर्शन को फिलहाल आगामी संदेश तक होल्ड पर ले लिया.

दलाल ने कहा कि हमें स्वास्थ्य मंत्री के शब्दों पर पूर्ण विश्वास है परंतु यदि कोई ठोस निर्णय ना हो पाया तो वे राज्य स्तरीय आंदोलन करने हेतु मुक्त रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर आगामी सप्ताह में अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक करने का निर्णय लिया है.

बताया जा रहा है कि जिसमें फार्मासिस्ट संगठन की ओर से 2 सदस्यों को उस बैठक में भाग लेने हेतु शीघ्र निमंत्रण भेज दिया जाएगा. जिस पर सरकारी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दलाल ने स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई की यह बैठक दो-तीन दिन में ही बुलाई जाए और उनकी मांगो पर सार्थक निर्णय लिया जाए.

जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके मांगों पर ठोस निर्णय लिया जाएगा. अतः उनके कार्यालय से आने वाले बैठक हेतु संदेश की इंतजार करें. बताया जा रहा है कि बैठक आगामी सप्ताह में संभावित होगी.


Last Updated : Feb 5, 2019, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details