अंबाला: पिछले कुछ हफ्तों से नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी करने वाला एनडीसी पोर्टल बंद पड़ा है. नगर निगम का ये पोर्टल ठप होने से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें ये सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एनडीसी की वेब साइट हैक हो गयी थी जिसकी बाद करनाल में इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी लेकिन अभी तक पोर्टल को रिस्टोर नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:अंबाला: स्वास्थ्य विभाग ने चलाई वैक्सीनेशन ड्राइव, 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
लोगों का कहना है कि उन्हें बार-बार निगम में चक्कर लगाने पड़ रहे है, लेकिन साइट कब चलेगी इसको लेकर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है, वहीं अधिकारियों का दावा है कि 1 या 2 दिन से एनडीसी जारी करना शुरू कर दिया जाएगा.
अंबाला: NDC पोर्टल नहीं चलने से लोगों को जारी नहीं हो रहे नो ड्यूज सर्टिफिकेट ये भी पढ़ें:शैलजा ने संपत्ति क्षति वसूली विधेयक को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
निगम अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से एनडीसी की साइट करनाल में हैक होने के कारण बंद पड़ी है. यूएलबी ने सारा सिस्टम दोबारा सेट किया है और HRMS पोर्टल पर हमारे आईडी, पासवर्ड जल्द क्रिएट हो जाएंगे और फिर 1 या 2 दिन में एनडीसी जारी करनी शुरू कर दी जाएगी.