हरियाणा

haryana

सीएम मनोहर लाल के हेलीकाप्टर की अंबाला में इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Feb 12, 2022, 6:36 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हेलीकाप्टर (Manohar lal helicopter emergency landing) की तकनीकी खराबी के कारण अंबाला में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकाप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

Manohar lal helicopter emergency landing
Manohar lal helicopter emergency landing

अंबाला:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हेलीकाप्टर को शनिवार शाम अंबाला में इमरजेंसी लैंडिंग (Manohar lal helicopter emergency landing) करनी पड़ी. इसका कारण हेलीकाप्टर में आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. हेलीकाप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. अंबाला जिला प्रशासन को इसका पता चलते ही आनन-फानन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने विमान में कौन था और क्यों लैंडिंग हुई, के बारे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई.

मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 4 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लाल रंग के हेलीकाप्टर को अंबाला सिटी के पुलिस लाइन मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी. आपात लैंडिंग का पता चलते ही एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा तथा एसडीएम हितेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में 2 एम्बुलेंस और एक दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें-बजट को लेकर सीएम खट्टर ने कैबिनेट मंत्रियों और प्रशासनिक सचिवों के साथ की चर्चा

हेलीकाप्टर करीब 43 मिनट पुलिस लाइन ग्राउंड में ही रहा और इसी दौरान उसमें कथित रूप से आई खराबी ठीक की गई. 5 बजे मुख्यमंत्री उसी हेलीकाप्टर में गंतव्य के लिए उड़ गए. हेलीकाप्टर के पुलिस लाइन मैदान में खड़ा रहने के दौरान मुख्यमंत्री भी वहीं मौजूद रहे, रेस्ट हाउस नहीं गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details