अंबाला: कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते हरियाणा पहला राज्य था जिसने इसे महामारी घोषित किया था. अब हरियाणा में एहतियातन रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की रैली पर हरियाणा में रोक रहेगी यदि कोई आदेशों की पालना नहीं करता तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी.
गृह मंत्री ने दी शाकाहारी बनने की सलाह
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर सभी को शाकाहारी बनने की सलाह दी है. विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाकाहारी बनो तरह-तरह के जीव जंतु खाकर कोरोना जैसे वायरस पैदा कर मानव जाति के लिए खतरा पैदा ना करो. विज ने इसे समय की मांग बताया.
हरियाणा सरकार ने लगाया प्रदेश में रैलियों पर रोक, वीडियो देखें दिल्ली के सीएम पर बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है . जिसको लेकर अनिल विज ने स्पष्ट किया कि संसद में गृहमंत्री बोल चुके हैं किसी को दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है. आम आदमी पार्टी भ्रांति पार्टी है. इन्होंने सीएए को लेकर भी भ्रांति फैलाने की कोशिश की. जिसमें इनकी पार्टी के लोग भी शामिल थे . जिन्हें इन्होंने रोकने की कोशिश भी नहीं की थी.
बहरहाल, देश के अंदर caa को लेकर तनाव की स्थिति कुछ कम तो जरूर हुई है, लेकिन देश के सामने इस समय कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के लड़ने की चुनौती आ खड़ी हुई है. जिसे लेकर हरियाणा सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध