अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर निशाना साधा है. विज ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. सबको अपनी बातें कहने का अधिकार है. सभी को राजनीतिक गतिविधियां भी चलाने का अधिकार है लेकिन जहां तक आम आदमी पार्टी बात है इसको सब समझ चुके हैं. ये पार्टी धोखे से बनी हुई पार्टी है. अन्ना हजारे के आंदोलन में इस पार्टी का धोखे से जन्म हुआ था. अन्ना हजारे का जो भ्रष्टाचार खत्म करने का आंदोलन था उसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी बनाने के एजेंडा नहीं था.
विज ने कहा कि उस दौरान लोगों की जो भावनाएं जुड़ी उसको कैश कराते हुए कुछ शरारती लोगों ने राजनीतिक पार्टी खड़ी कर दी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी धोखे से बनी हुई है उससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है. विज ने कहा कि अभी पांच राज्यों के चुनावों में चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड) में भाजपा ने जीत का परचम लहराया. पंजाब में परिस्थितियां अलग थी और पंजाब में जो वायदे करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है यदि उनमें से कुछ वायदे पूरे किए तो पंजाब का हाल भविष्य में श्रीलंका जैसा होगा.