हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Anil Vij On AAP Rally In Kurkshetra: कुरूक्षेत्र में रैली को लेकर विज ने साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर निशाना साधा है. विज ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. सबको अपनी बातें कहने का अधिकार है. सभी को राजनीतिक गतिविधियां भी चलाने का अधिकार है लेकिन जहां तक आम आदमी पार्टी बात है इसको सब समझ चुके हैं.

Aam Admi Party Rally Kuruksetra
Anil Vij On AAP Rally In Kurkshetra: कुरूक्षेत्र में रैली को लेकर विज ने साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

By

Published : May 29, 2022, 7:18 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर निशाना साधा है. विज ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. सबको अपनी बातें कहने का अधिकार है. सभी को राजनीतिक गतिविधियां भी चलाने का अधिकार है लेकिन जहां तक आम आदमी पार्टी बात है इसको सब समझ चुके हैं. ये पार्टी धोखे से बनी हुई पार्टी है. अन्ना हजारे के आंदोलन में इस पार्टी का धोखे से जन्म हुआ था. अन्ना हजारे का जो भ्रष्टाचार खत्म करने का आंदोलन था उसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी बनाने के एजेंडा नहीं था.

विज ने कहा कि उस दौरान लोगों की जो भावनाएं जुड़ी उसको कैश कराते हुए कुछ शरारती लोगों ने राजनीतिक पार्टी खड़ी कर दी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी धोखे से बनी हुई है उससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है. विज ने कहा कि अभी पांच राज्यों के चुनावों में चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड) में भाजपा ने जीत का परचम लहराया. पंजाब में परिस्थितियां अलग थी और पंजाब में जो वायदे करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है यदि उनमें से कुछ वायदे पूरे किए तो पंजाब का हाल भविष्य में श्रीलंका जैसा होगा.

वहीं जब गृह मंत्री से अगले महीने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने मिलजुल कर सोच विचार करके फैसला किया है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा. निकाय चुनावों में भाजपा जीत दर्ज करेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details