हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार खत्म करने आई थी AAP, आज दिल्ली में हो रहा है नंगा नाच- अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन आज दिल्ली में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है. विज बोले कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता इनको उखाड़ फेंकेगी.

anil vij statement on aam aadmi party
गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Feb 7, 2020, 9:11 PM IST

अंबाला: 8 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों की ओर से जीत की दावेदारी की जा रही है. वहीं इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर एक भीर कटाक्ष किया है.

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन आज दिल्ली में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है. विज बोले कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता इनको उखाड़ फेंकेगी और दिल्ली हमारी राष्ट्रिय राजधानी है ऐसी सरकार को दोबारा बैठने का मौका नहीं देगी. मनीष सिसोदिया के OSD के पैसे लेने के मामले में फंसने पर तंज कस्ते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी मंत्री का OSD बिना मंत्री की सहमति के पैसे नहीं ले सकता.

आप और अरविंद केजरीवाल पर बरसे गृहमंत्री अनिल विज

'कोरोना वायरस पर हरियाणा सरकार अलर्ट'
वहीं चीन में फैसे कोरोना वायरस पर अनिल विज ने कहा हम इसे ट्रैप कर रहे हैं. जितने भी लोग चीन से वापस आ रहे हैं. सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है. अभी तक कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सिरसा के कुछ मामले सामने आए हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़िए:दिव्यांग खिलाड़ी की गुहार, 'तीरंदाजी कम्पाउंड दिला दो साहब, ओलंपिक में गोल्ड लाऊंगा'

वहीं अरविंद केजरीवाल की ओर से CAA और NRC का विरोध करने की जगह रोजगार की बात करने पर विज ने कटाक्ष किया कि केजरीवाल लगातार देशहित में किए जाने वाले कामों का विरोध कर रहे हैं. विज ने कहा कि चाहे बालाकोट हमला हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर आर्टिकल 370 को खत्म करना हमेशा केजरीवाल ने विरोध ही किया है.

'अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं बना CAA'
विज ने कहा कि CAA हमने केजरीवाल के लिए नहीं बनाया है, ये उन लोगों के लिए में है जो पड़ोस के देशों से प्रताड़ित होकर भारत आ गए हैं और नर्क की जिंदगी जी रहे हैं. उनको जिंदगी देने का बिल पास किया है, इसलिए केजरीवाल की तकलीफ हम समझ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details