हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान में डस्टबिन में मिल रही वैक्सीन पर राहुल गांधी दें जवाब- अनिल विज

राजस्थान में डस्टबिन में मिली वैक्सीन के मामले को लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

anil vij on rahul gandhi
anil vij on rahul gandhi

By

Published : May 31, 2021, 9:14 PM IST

अंबाला:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राजस्थान में डस्टबिन में मिली वैक्सीन के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है.

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राजस्थान में डस्टबिन में मिली वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और राहुल गांधी हमेशा केंद्र सरकार को वैक्सीन के मामले में कोसते रहे हैं, अब उन्हें जवाब देना चाहिए.

सुनिए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान

अनिल विज ने कहा कि लोग एक-एक इंजेक्शन के लिए तरस रहे हैं और इन्होंने वैक्सीन को कूड़े में डाल रखा है. इनके खिलाफ तो अपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-खट्टर सरकार का फैसला : लीज अथवा किराये पर दुकान या घर लेने वाले लोग बन सकते हैं मालिक

वहीं राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की छवि बनाने के लिए भाजपा का कोई भी मंत्री कुछ भी बोल सकता है, इस पर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

विज ने कहा कि हमारी पार्टी का मंत्री कुछ भी बोले, इससे राहुल गांधी को क्या लेना है. राहुल गांधी देखें कि कमलनाथ क्या बोल रहा है. राहुल गांधी से अपनी पार्टी तो संभाली नहीं जाती और वह हमारी पार्टी की चिंता कर रहे हैं, यहां पर बहुत लोग हैं देखने के लिए.

ये भी पढ़ें-हत्या के आरोपी सुशील कुमार पर पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया, 'दंगल गर्ल' बबीता ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details