हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में भी खुले शराब के ठेके, सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन

अंबाला में भी शराब की दुकाने खोली गई, शुरूआती इंतजाम की वजह से बुधवार को देरी से दुकानें खोली गईं.

ambala wine shops open
अंबाला में भी खुले शराब के ठेके

By

Published : May 6, 2020, 3:51 PM IST

अंबाला: प्रदेश सरकार के एलान के बाद आज अंबाला में भी शराब के ठेके खुले. ठेके खुलने के बाद शराब की दुकानों पर लोग पहुंचने लगे हैं, हालांकि अंबाला में ठेकों पर भीड़ जैसा माहौल नहीं है. दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

50-100 रुपये बढ़े दाम: ठेकाकर्मी

ठेका कर्मी सुभोद ने बताया कि हालांकि ठेको के अंदर प्रयाप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध नहीं है. लोग ठेकों पर शराब खरीदने पहुंच रहे हैं. सुभोद का कहना है कि शराब के दामों में लगभग 50 से 100 रुपये में वृद्धि हुई है. नई रेट लिस्ट के बाद और ज्याद शराब के दामों में वृद्धी होगी.

अंबाला में भी खुले शराब के ठेके, देखिए रिपोर्ट

रेट बढ़ें, कोई फर्क नहीं: ग्राहक

वहीं ठेके पर शराब लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि आज बहुत दिनों के बाद वह शराब का दीदार कर रहे है. आज जी भर के जाम छलकेंगे. उन्होंने साथ ही ठेके खोलने के लिए सरकार का शुक्रिया किया. उनका कहना है कि यह तो हमारी खुराक है चाहे जितने भी रेट बढ़ जाये हम तो लेंगे.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: 2145 कोरोना सैंपल में से 2049 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details