हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धमकी भरी चिट्ठी के बाद बढ़ाई गई अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, 24 घंटे पुलिस कर रही निगरानी

जीआरपी हेड क्वार्टर अंबाला और आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग बढ़ा दी है. हर आने जाने वाले यात्री पर नजर रखी जा रही है.

अंबाला स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Sep 16, 2019, 10:12 PM IST

अंबाला: पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन 11 रेलवे स्टेशन और 6 राज्यों के मंदिरों में बम विस्फोट करने की धमकी दी है. पत्र में मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा सहित 6 राज्यों के स्टेशन और मंदिरों को निशाना बनाने जाने का जिक्र किया गया है.

पत्र के बाद हरियाणा में अलर्ट
पत्र मिलने के बाद से हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जीआरपी हेड क्वार्टर अंबाला और आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चेकिंग बढ़ा दी है. हर आने जाने वाले यात्री पर नजर रखी जा रही है. डीएसपी अनिल गुर्जर ने बताया की धमकी मिलने के बाद से रात को भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दिन में भी पुलिस बल स्टेशन पर वर्दी और खुफिया विभाग सादी वर्दी में संदिग्धों पर पैनी निगाह रखे हुए है. यात्रियों के सामान की चेकिंग के साथ स्टेशन मे रखे कूड़े दान को भी खंगाला जा रहा है.
जीआरपी इस मामले में आरपीएफ और सिविल पुलिस की भी मदद ले रही है. डीएसपी ने दावा किया कि जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ लिया जाएगा.

अंबाला रेलवे स्टेश पर 24 घंटे पुलिस तैनात

ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी टिप्स, बोले- कुछ नेता जेल में, कुछ नेता बेल पर

जैश के नाम पर कराची से चिट्ठी
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद की ओर से रोहतक स्टेशन सुपरिटेंडेंट को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में लिखा गया है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. 8 अक्टूबर को मुम्बई सिटी, चेन्नई, बंगलौर, भोपाल, रेलवे स्टेशन आदि, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को बम से उड़ा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details