अंबाला:हमारे देश में हर रोज सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं, इनमें से ज्यादर मामलों में पैदल चलने वाले लोगों की किसी न किसी वाहन की चपेट में आकर मौत हो जाती है. इन हादसों से बचने के लिए हमारे शहरों में प्रशासन द्वारा कितनी तैयारियां की गई हैं इसकी ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला का रूख किया.
अंबाला: सड़कों पर ना बी जैब्रा क्रॉसिंग बने हैं और ना फूटपाथ पर चलने के लिए जगह बची है. शहर में सड़क किनारे रेहड़ी वालों का कब्जा
अंबाला शहर की बहुत ही कम सड़कों पर फुटपाथ बनाए गए हैं और जहां बनाए गए हैं या तो रेहड़ी फड़ी वालों ने कब्जा किया हुआ है या फिर लोगों ने अपने वाहन खड़े किए हुए जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
शहर की सड़कों पर पैदल चलने के लिए नहीं बची जगह
एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट की बात करें तो यहां पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए जगह ही नहीं बची है. लोगों का कहना है कि फुटपाथ पर रेहड़ी वालों का कब्जा है तो सड़क पर वाहनों जिससे सड़क हादसे होने का डर बना रहता है.वहीं ज्यादातर सडकों पर जैब्रा क्रॉसिंग भी नहीं बनाई गई है जिसकी वजह से लोगों को सड़क पार करने में काफी दिक्कतें होती हैं.
प्रशासन का दावा, जल्द बनाए जाएंगें फूटपाथ
लोगों की इस समस्या को लेकर जब नगर निगम कमिश्नर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क किनारे फुटपाथ बनाए जाएंगे और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें:अंबाला में नीचे लटकी बिजली की तारें बनी जी का जंजाल, दे रही हादसों को न्यौता
एक तरफ शहर की जनता प्रशासन को उसकी लापरवाही के लिए कोस रही है तो दूसरी तरफ प्रशासन जल्द ही लोगों की इस समस्या का हल निकालने की बात कह रहा है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि कब तक अंबाला नगर निगम अपने इन दावों पर खरा उतरेगा.