अंबाला:मुलाना के 17 वर्षीय छात्र ने दसवीं कक्षा में फेल होने के चलते तनाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. छात्र का नाम हिमांशु था. छात्र फेल होने पर तनाव में आ गया और फांसी लगा ली. छात्र के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
हिमांशु के पिता संजीव कुमार ने बताया कि हिमांशु का दसवीं कक्षा का परिणाम आया था. जिसको लेकर उसने ये गलत कदम उठाया. वो हिमांशु को घर पर छोड़कर में अपनी नाई की दुकान पर चला गया था और उसकी मां किसी घर में साफ सफाई का काम करती है. जब उसकी मां घर पर आई और देखा, तो उसने फांसी लगा ली थी.
अंबाला में 10वीं में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी हिमांशु के दोस्त चिराग ने बताया कि रिजल्ट पूछने के लिए हिमांशु को फोन किया था, जब फोन नहीं उठाया तो वे उसके घर आए, तब पता लगा कि उसने फांसी लगा ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:-हिसार: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खेड़ी जाबल गांव में हुई खाप पंचायत
मीडिया को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई ज्ञानचंद ने बताया कि हिमांशु ने दसवीं कक्षा में फेल होने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.