सोनीपत:जिले के राजपुर गांव में दिनदहाड़े दो पक्षों में गोलियां चल गई. जिसमें सागर नाम के एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सामान्य अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सागर नाम के युवक अपने छह साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर शीला नाम के युवक के घर पहुंच गया. जहां पर दोनों पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग हुई. जिसमें एक गोली सागर को लगी और एक गोली अन्य युवक को लगी.
राजपुर गांव में आपसी विवाद दो पक्षों में चली गोली, एक युवक की मौत वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और एक गोलीबारी में घायल युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भेज दिया.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गन्नौर जोगिंद्र राठी ने बताया कि गांव राजपुर में सागर और शील नाम के युवक में काफी दिनों से आपसी कहासुनी और लड़ाई झगड़े हो रहे थे. जिसमें सागर नाम का युवक अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर शील नाम के युवक के घर पहुंचा और वहां पर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों तरफ से गोलियां चली. इस गोलीबारी में सागर की मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब मामला: गुमड़ गांव के लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम