रोहतक: जिले के बैंसी गांव में अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रहे एक किसान की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार सुबह की है. सूचना मिलने पर लाखन माजारा थान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. मृतक की बेटी ने अपने पति सहित कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार उसका मृतक की बेटी का पति दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. रविवार को उसने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और सोमवार को अपनी पत्नी की हत्या करने रोहतक पहुंच गया, लेकिन रास्ते में ही उसके ससुर मिल गए. जिसके बाद उसने उन्हें गोली मारकर फरार हो गया.
मृतक की बेटी राजेश ने बताया कि 65 साल के उसके पिता रणबीर सुबह-सुबह अपने घर के सामने साफ-सफाई कर रहे थे. इसी दौरान कार में सवार होकर कुछ युवक आए और रणबीर के उपर फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली उनके सिर में लग गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनकर वो लोग घर से बाहर निकले, लेकिन तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके.