कैथल:जिले के गुहला में एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मृतक युवक दो साल पहले अपने घर से कुछ दूर पर रहने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. जिसके चलते लड़की के परिजन युवक से खफा थे. कुछ दिन पहले लड़की के भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके चलते लड़की अपने परिजनों से मिलने अपने घर गई थी.
कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे ससुराल बुलाया. जिसके बाद युवक अपने ससुराल गया था. युवक के ससुराल पहुंचने पर उसके ससुर, सास और परिवार के अन्य सदस्य मिलकर युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
कैथल में हॉरर किलिंग: ससुराल पक्ष ने घर बुलाकर पीट-पीट कर की दामाद की हत्या मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई जगतार सिंह ने दो साल पहले लव मैरीज की थी. उसकी एक साल की बेटी भी है. जब उसकी पत्नी प्रियंका अपने भाई की मौत पर अपने घर पहुंची. तो ससुराल वालों ने उसे घर ही रोक लिया. जिसके बाद प्रियंका ने जगतार को फोन कर बताया कि अब वो उसके घर नहीं आएगी और वो तलाक लेना चाहती है. इसके कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने जगतार को फोन कर बुलाया और अपनी बेटी को ले जाने को कहा. जब जगतार अपनी बेटी को लेने ससुराल गया. तो ससुराल पक्ष के लोग उसपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:पलवल: घर में घुसकर दो युवकों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, 1 गिरफ्तार
मृतक के भाई ने बताया कि काफी देर हो जाने के चलते जब वो जगतार को फोन किए तो वो फोन नहीं उठाया. शक होने पर जब वो जगतार के ससुराल पहुंचे. तो उन्होंने देखा कि जगतार के सास, ससुर और लड़की के चाचा और अन्य लोग जगतार की पिटाई कर रहे हैं. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
वहीं मामले में गुहला डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक जगतार के परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल जांच चल रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाए. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.