हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम: शराब कारोबारी इंद्रजीत हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी पहली सफलता

गुरुग्राम के जटोली में शराब कारोबारी इंद्रजीत की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान साधु नामक व्यक्ति के रूप में हुई है.

one accused arrested in liquor businessman indrajit murder case in Jatoli gurugram
जाटोली में शराब कारोबारी इंद्रजीत हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी पहली सफलता

By

Published : Sep 4, 2020, 10:27 PM IST

गुरुग्राम: पटौदी कस्बे के जाटोली में शराब कारोबारी इंद्रजीत हत्याकांड मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लग गई है. पटौदी थाना पुलिस की टीम ने खंडेवला गांव में छापा मारकर हमलावर के साथी साधु को गिरफ्तार कर लिया है. पटौदी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर करन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लेकर सीआईए पूछताछ कर रही है.

दरअसल बीते बुधवार रात करीब 10 बजे घर से 500 मीटर दूर एक दर्जन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर शराब कारोबारी इंद्रजीत की हत्या कर दी थी. हमले में शराब कारोबारी के दोस्त विक्रम को भी 4 से 5 गोली लगी थी. उसे भी गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस हत्याकांड में पुरानी रंजिश की बात और हमलावरों के नामों का खुलासा होने के बाद पुलिस के अलावा सीआईए की तीन यूनिट्स भी बदमाशों के पीछे लगी हुई हैं.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हमले में बदमाश साधु हमलावरों के साथ था. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी बदमाश से पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर हमले में घायल हुए शराब कारोबारी के दोस्त विक्रम की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके परिजनों ने बताया कि अभी तक उन्हें होश नहीं आया है. पुलिस उनके होश में आने का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: बीजेपी नेता की पत्नी से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details