हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सुसाइड नोट में लिखा 'मैं वापस आउंगा' और दे दी जान, कर्जदार और प्रेमिका से परेशान था शादीशुदा व्यक्ति

हिसार में एक शादीशुदा युवक ने फाइनेंसर के कर्ज व प्रेमिका के धोखे से परेशान होकर फांसी लगा ली. मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें फाइनेंसर्स पर जान से मारने की धमकी देने का और प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी और 3 बच्चे भी हैं.

married man suicides

By

Published : Jun 30, 2019, 8:19 PM IST

हिसार: हांसी में फाइनेंसर के कर्ज व प्रेमिका के धोखे से आहत एक फोटोग्राफर ने रविवार सुबह अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस ने प्रेमिका सहित फाइनेंसर व उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक हनुमान कॉलोनी निवासी उमेद सिंह फोटोग्राफी का काम करता था. शनिवार शाम को दुकान से आने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही सोया था लेकिन रात को वह अन्य कमरे में आ गया व सुबह परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उमेद फांसी के फंदे पर झूल रहा था.

यहां देंखे वीडियो.

उमेद ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने एक व्यक्ति से ब्याज पर 15 हजार रुपये लिए थे लेकिन कुछ दिन बाद फाइनेंसर उससे ज्यादा ब्याज मांगने लगा. उमेद ने लिखा है कि फाइनेंसर व उसके साथी घर आकर जान से मारने की धमकी देते थे. इसके अलावा उमेद ने एक महिला पर उसे प्यार में धोखा देने के आरोप भी सुसाइड नोट में लगाए हैं. मृतक ने आखिर में लिखा कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए, वो वापस आएगा. मृतक उमेद सिंह अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड़ गया है.

सुसाइड नोट.

किला बाजार चौकी इंचार्ज रावत सिंह ने बताया कि मृतक सुसाइड नोट छोड़कर गया है जिसमें तीन व्यक्तियों पर कर्ज के लिए परेशान करने व एक महिला पर धोखा देने का आरोप है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर लाल सड़क निवासी रमेश, गुलशन गुज्जर, बहादुर गुज्जर व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details