अम्बाला:जिले की तहसील में चोरों ने वकीलों के चेम्बर में लगी हुई इन्वर्टर और बैटरियां चुराकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तहसील अम्बाला छावनी की सबसे व्यस्त और सुरक्षित जगह पर स्थित है फिर भी यहां हुई चोरी की वारदात ने पुलिस और सुरक्षा के इंतजामों को चुनौती दी है.
पुलिस की लापरवाही का नतीजा है तहसील में चोरी
अम्बाला तहसील के प्रांगण में हुई चोरी प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करती है क्योंकि यहां पर दिन रात लोगों और पुलिस की आवाजाही बनी रहती है. सड़क के एक तरफ रोड पर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन होने के कारण होटल्स की कतार है तो दूसरी तरफ व्यस्त सड़क है जिस पर दिन रात आवाजाही बनी रहती है, फिर भी यहां पर चोरी होना पुलिस प्रशासन की सुरक्षा दावों की पोल खोल रहा है.
अंबाला छावनी स्थित वकीलों के चेंबर में चोरी एडवोकेट नवनीत मेहता के साथ काम करने वाले टाइपिस्ट प्रदीप सिंघला ने बताया कि आज सुबह जब वो काम पर यहां आए तो पता चला की चैंबर से लोहे के बॉक्स में रखे इनवर्टर और बैटरियां चोरी हो गई हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़े: सीएम सिटी में चोरों का आतंक, केनरा बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए चोर
वहीं एडवोकेट परमिंदर सिंह के पिता प्रेम सिंह ने कहा कि वो हर रोज सुबह यहां पर आते हैं और आज जब वो यहां पहुंचे तो तो देखा कि उनके भी इन्वर्टर और बैटरी चोरी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये जगह सबसे सुरक्षित मानी जाती है और यहां पर एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी की सभी महत्वपूर्ण ऑफिस होने के कारण एक हाई प्रोफाइल एरिया माना जाता है. इसके अंदर चोरी होना बहुत ही शर्मनाक बात है और पुलिस के कार्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.
हालांकि काफी देर के बाद पुलिस तहसील परिसर में पहुंची और खानापूर्ति करने के बाद कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए वहां से निकल गई. चोरी बड़ी हो या छोटी महत्व इस बात का नहीं है, महत्व चोरी होने के स्थान का है. अगर इतने महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर अगर आज ये वारदात हो सकती है तो कल को कोई चोर या असामाजिक तत्व किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं.