हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत शराब घोटाला मामले में तत्कालीन खरखौदा SHO बर्खास्त, यहां पढ़िए पूरी केस हिस्ट्री

शराब घोटाला मामले में रोहतक आईजी ने खरखौदा के तत्कालीन एसएचओ जसबीर सिंह को बर्खास्त कर दिया है.

kharkhauda  sdo jasbir singh suspended in sonipat liquor scame
सोनीपत शराब घोटाला मामले में तत्कालीन खरखौदा एसडीओ बर्खास्त

By

Published : May 21, 2020, 11:03 AM IST

सोनीपत:शराब घोटाला मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. रोहतक आईजी ने खरखौदा के तत्कालीन एसएचओ को बर्खास्त कर दिया है. रोहतक आईजी ने सोनीपत एसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए उसे दोषी माना है.

बता दें कि तत्कालीन खरखौदा थाना एसएचओ जसबीर सिंह पर शराब घोटाले के आरोपी भूपेंद्र के साथ मिलकर शराब को ठिकाने लगाने सहित कई अन्य आरोप लगे हैं. जिसके बाद रोहतक रेंज के आईजी ने उसे बर्खास्त कर दिया है. जसबीर सिंह को पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए कई मुकदमों में आरोपी बनाया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा है.

कौन है जसबीर सिंह?

तत्कालीन खरखौदा एसएचओ जसबीर को शराब चोरी और गबन मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है. वह रोहतक के भैंसरू खुर्द गांव का रहने वाला है. एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेने के बाद वह पुलिस सेवा में आया था. आरोपी ने सितंबर 2010 में पुलिस विभाग में बतौर एसआई ज्वॉइन किया था. 10 जनवरी 2020 को उसे खरखौदा थाने का एसएचओ बनाया गया था. शराब तस्करी मामले में नाम आने के बाद उसे 30 अप्रैल को लाइन हाजिर किया गया था. अब सोनीपत पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा की रिपोर्ट पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है.

बता दें कि एसपी ने आरोपी की प्रशासनिक टीम से जांच कराई थी. जिसमें आरोपी जांच टीम के सामने पेश नहीं हुआ. मामलों की जांच के बाद एसपी रंधावा ने आईजी रोहतक से उसे बर्खास्त करने की दरख्वास्त की थी. जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र खरखौदा थाने में सरेंडर कर चुका है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है.

कैसे हुई तस्करी?

सोनीपत के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक, खरखौदा में बाईपास पर शराब तस्करी के करीब 15 मामलों में नामजद भूपेंद्र का शराब गोदाम है. यह गोदाम भूपेंद्र ने अपनी मां कमला देवी के नाम पर काफी वक्त से किराए पर ले रखा है. आबकारी विभाग और पुलिस ने साल 2019 के फरवरी और मार्च में छापामारी की कार्रवाई करते हुए गोदाम में बड़े स्तर पर अवैध शराब पकड़ी थी. इसके साथ ही सात ट्रकों में पकड़ी गई शराब भी इस गोदाम में रखी गई थी.

पुलिस अधिकारियों ने पहले कथित शराब माफिया भूपेंद्र से मिलीभगत कर उसके गोदाम को सील कर दिया. उसके बाद जब्त की गई शराब को इसी गोदाम में रखवा दिया गया. इसी के बाद गोदाम से तस्करी का खेल शुरू हो गया. लापरवाही का आलम यह रहा कि ताले तोड़कर और दीवार उखाड़कर सील की गई शराब निकाली गई और बेच दी गयी. ये खेल चलता रहा. जबकि ऑन रिकॉर्ड गोदाम पर सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात हैं.

'पूरी योजना बनाकर निकाली गई थी शराब'

विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि शराब माफिया ने पुलिस से सांठ-गांठ कर पूरा गुणा-भाग लगा कर गोदाम से शराब निकाली है. लॉकडाउन के दौरान शराब की मांग बढ़ी तो शराब माफिया ने पुलिस कर्मचारियों को झांसे में लिया. शराब गिनती में पकड़े जाने की बात उठी, तो माफिया ने तर्क दिया कि अब 6 सौ की बोतल 22 सौ में बिक रही है. लॉकडाउन खुलने के बाद 6 सौ रुपये की बोतल खरीद कर वापस गोदाम में रखवा दी जाएगी. जिससे कभी भी यह खेल उजागर नहीं होगा.

कैसे हुआ खुलासा?

डीएसपी हरेंद्र कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार और जितेंद्र सिंह की देखरेख में 4 दिन तक शराब की गिनती की गई. पुलिस को सील की गयी गई शराब में से 5500 पेटियां गायब मिली. इनको ताले तोड़कर, सील हटाकर और दीवार उखाड़ कर निकाला गया था. सील की गई शराब गायब होने पर खरखौदा थाने में एसएचओ रहे अरुण कुमार और जसबीर सिंह समेत 5 पर मुकदमा दर्ज हुआ.

इसे भी पढ़ें:शराब घोटाले में SIT की जांच तेज, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर कार्यालय में खंगाला रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details