फरीदाबाद:लव जिहाद और निकिता हत्याकांड को जोर-शोर से उठाने वाले एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज को पाकिस्तान की नंबर सीरीज से धमकी भरा फोन आया है. जिस फोन कॉल में अनुज को गंदी-गंदी गालियां दी गई हैं और निकिता हत्याकांड सहित अन्य लव जिहाद के मुद्दों से दूर रहने के लिए धमकाया गया है. ऐसा ना करने पर उसको और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
शिकायतकर्ता अनुज ने बताया कि उसे एक पाकिस्तान के नंबर से फोन आया. जब वो कॉल रिसीव किया. उधर से एक व्यक्ति उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा. फोन कॉल करने वाले ने कहा है कि उसके व्यक्ति एके-47 लेकर दिल्ली एनसीआर में घूम रहे हैं और उनकी नजर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज के ऊपर है. जो जल्द अनुज को सबक सिखाने की फिराक में हैं.