हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को पाकिस्तानी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी

फरीदाबाद में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Hindu organization worker gets life threatening calls from pakistan in love jihad matter
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को पाकिस्तानी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Nov 9, 2020, 8:12 PM IST

फरीदाबाद:लव जिहाद और निकिता हत्याकांड को जोर-शोर से उठाने वाले एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज को पाकिस्तान की नंबर सीरीज से धमकी भरा फोन आया है. जिस फोन कॉल में अनुज को गंदी-गंदी गालियां दी गई हैं और निकिता हत्याकांड सहित अन्य लव जिहाद के मुद्दों से दूर रहने के लिए धमकाया गया है. ऐसा ना करने पर उसको और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

शिकायतकर्ता अनुज ने बताया कि उसे एक पाकिस्तान के नंबर से फोन आया. जब वो कॉल रिसीव किया. उधर से एक व्यक्ति उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा. फोन कॉल करने वाले ने कहा है कि उसके व्यक्ति एके-47 लेकर दिल्ली एनसीआर में घूम रहे हैं और उनकी नजर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज के ऊपर है. जो जल्द अनुज को सबक सिखाने की फिराक में हैं.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को पाकिस्तानी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी

इस विषय पर कार्यकर्ता अनुज ने साइबर क्राइम सेल को अपनी शिकायत दे दी है. जिसमें नंबर पाकिस्तान की सीरीज का मिला है. हालांकि अभी पुलिस इस पूरे मामले को की जांच पड़ताल में जुटी है और कोई आधिकारिक जवाब देने से बच रही है.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी के उप डाकपाल पर जानलेवा हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details