हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: बीजेपी नेता की पत्नी से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी

फरीदाबाद में बीजेपी नेता की पत्नी और उसके साझेदारों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

five people demanded extortion money from bjp leader wife and his partners in faridabad
फरीदाबाद में बीजेपी नेता की पत्नी और उसके साझेदारों से पांच लोगों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

By

Published : Sep 4, 2020, 9:53 PM IST

फरीदाबाद:जिले में बीजेपी नेता की पत्नी और उसके साझेदारों से 50 लाख रु की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में आरोपी पक्ष अपने आपको बेकसूर बताते हुए इसे बिल्डर और सोसाइटी के लोगों के बीच हुआ विवाद बता रहा है.

क्या है मामला?

शिकायतकर्ता बबीता अग्रवाल पलवल के बीजेपी जिला महामंत्री पवन अग्रवाल की पत्नी हैं. उन्होंने और उनके दो साझेदारों ने ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स हाइट्स सोसायटी में 2019 में स्कूल के लिए जमीन खरीदी थी. अब उस स्कूल को वो शुरू करना चाहते हैं और उसके मेंटेनेंस के लिए वहां गए, तो वहां अपने आप को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी बताने वाले 5 लोगों ने उन्हें काम नहीं करने दिया.

बबीता अग्रवाल के साझेदार राजेश धनखड़ ने बताया कि इस बात को लेकर जब आरोपी पक्ष से बात की गई, तो उन्होंने रंगदारी के तौर पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की. जिसकी शिकायत उन्होंने खेड़ी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने ओमेक्स हाइट्स के 5 लोगों के खिलाफ 50 लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फरीदाबाद में बीजेपी नेता की पत्नी और उसके साझेदारों से पांच लोगों ने मांगी रंगदारी

वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष का कहना है कि ओमेक्स बिल्डर द्वारा जब सोसाइटी को डेवलप किया गया था तो बिल्डर ने पार्क बनाने की लिए जगह छोड़ने की बात कही थी. पार्क को डेवलप करने के लिए सभी बायर्स से डेवलपमेंट चार्ज भी लिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद इस पार्क की जगह पर बिल्डर ने स्कूल बनाना शुरू कर दिया. जब सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों ने इसका विरोध किया और बिल्डर्स की शिकायत पुलिस को दी. उसके बाद काम को रोक दिया गया.

वहीं अब बिल्डर ने चालबाजी कर उस जगह को बीजेपी नेता की पत्नी और उसके साझेदारों को बेच दिया. अब वे यहां स्कूल बनाना चाहते हैं. आरोपियों का कहना है कि पुलिस ने उनके खिलाफ दबाव में आकर बिना जांच किए ही मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि उनकी तरफ से बिल्डर के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें की गई है. उस पर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं इस मामले में अब पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन कुछ भी कहने से अभी बचती हुई दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details