हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

भिवानी पुलिस ने किया 483 ग्राम गांजे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

भिवानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 483 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

drug smuggler arrested with cannabis in bhiwani
भिवानी पुलिस ने 483 ग्राम गांजे के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2020, 6:44 PM IST

भिवानी: जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शनिवार को भिवानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 483 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है.

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशीला पदार्थ बेचने और रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत भिवानी के गुजरानी मोड़ के इंचार्ज सज्जन सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है. जो की गांव सिसर से चांग गांव की तरफ नहर के साथ बने रास्ते से आ रहा है. पुलिस टीम मौके पर रेड कर एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति की तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 483 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है. आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध कर कार्रवाई अमल में लाई गई है.

ये भी पढ़ें:सोहना: गांव टैठड़ बादशाहपुर में पूर्व और मौजूदा सरपंच के बीच हुआ झगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details