भिवानी: जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शनिवार को भिवानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 483 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशीला पदार्थ बेचने और रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत भिवानी के गुजरानी मोड़ के इंचार्ज सज्जन सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है. जो की गांव सिसर से चांग गांव की तरफ नहर के साथ बने रास्ते से आ रहा है. पुलिस टीम मौके पर रेड कर एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.