हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने सीकरी गांव में अवैध शराब के ठेके का किया भंडाफोड़

फरीदाबाद के सीकरी में चल रहे अवैध शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने ठेके पर काम कर रहे एक सेल्समैन को भी हिरासत में लिया है.

cm flying arrested salesmen after raiding illegal liquor store in sikri village faridabad
सीएम फ्लाइंग ने सीकरी गांव में अवैध शराब के ठेके का भंडाफोड़ करते हुए सेल्समैन को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2020, 8:22 PM IST

फरीदाबाद: सोनीपत में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर है. शनिवार को सीएम फ्लाइंग ने सीकरी गांव के पास चल रहे अवैध शराब ठेके का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सीएम फ्लाइंग को इस ठेके से भारी संख्या में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

जांच अधिकारी की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सीकरी के पास एक अवैध शराब का ठेका चलाया जा रहा है. सूचना पाकर आबकारी विभाग, सीएम फ्लाइंग और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर ठेके पर छापेमारी की और इस दौरान मौके पर मौजूद सेल्समैन से लाइसेंस की कॉपी मांगी गई. जो उसके पास नहीं थी.

सीएम फ्लाइंग ने सीकरी गांव में अवैध शराब के ठेके का भंडाफोड़ करते हुए सेल्समैन को किया गिरफ्तार

इस दौरान टीम ने ठेके पर रखी अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है. सेल्समैन अमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर बिना लाइसेंस के इस अवैध शराब के ठेके को आखिर कौन चला रहा था?

बता दें कि, फरीदाबाद में भी तीन लोग नकली शराब के सेवन से काल के गाल में समा चुके हैं. इसी के चलते फरीदाबाद पुलिस और सीएम फ्लाइंग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब के ठेके से अवैध शराब बरामद की है. अब देखना ये है कि पुलिस असली मुजरिम तक कब पहुंच पाती है.

ये भी पढ़ें:सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मिलकर सदन में किया ड्रामा: बलराज कुंडू

ABOUT THE AUTHOR

...view details