जींद:जिले में नाबालिग छात्रा का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर करने के आरोप में एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र पीड़िता के स्कूल में ही पढ़ता है. आरोप है कि छात्र ने छात्रा का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग छात्रा ने बताया कि वो शहर के एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है. उसके स्कूल में ही रुपगढ़ गांव निवासी आरोपी छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता है. हैप्पी उसको डरा धमकाकर वीडियो कॉल करता था.
न्यूड नहीं होने पर आरोपी ने दिया जान से मारने की धमकी: पीड़िता
एक दिन उसने वीडियो कॉल के माध्यम से उसको न्यूड होने की बात कही और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपी छात्र ने उसकी न्यूड वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सेव कर लिया. इसके बाद उसने उसकी इस न्यूड वीडियो को फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया.