रोहतक: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं जिसको देखते प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ शहरों को राहत देने का काम किया है.
वहीं रोहतक में भी लॉकडाउन के तीसरे चरण में दुकानदारों को खोलने की छूट दी गई है. जिसके बाद अब शहर में दुकानें खुलनी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने के बाद दुकान तो खुल गई हैं. लेकिन अब दुकानदार ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दुकानदार का कहना है कि कोरोना के डर के चलते ग्राहक बाजार नहीं पहुंच रहे हैं.
रोहतक से राहत भरी खबर, लॉकडाउन के दौरान खुलने लगी दुकानें बताया जा रहा है कि रोहतक में लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों को राहत सरकार दी गई है. अब दुकानदार सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने के बाद शहर में दुकानें खुलनी शुरू हुई हैं. लेकिन अब दुकानदार को ग्राहकों का इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार
दुकानदारों का कहना है कि करीब डेढ़ महीने के बाद दुकानें खुलनी शुरू हुई हैं. दुकानदार सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए दुकानकान खोल रहें हैं. गौरतलब है कि प्रशासन ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि दुकान को दो बार सैनिटाइज करना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने को कहा गया है. वहीं प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.