रोहतक:ईटीवी भारत की टीम रोहतक विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि 'अबकी बार 75 पार एक बार फिर मोदी सरकार'. इस दौरान उन्होंने विकास और साफ सफाई की बात करते हुए कहा कि मैंने घर-घर जाकर उनका कूड़ा उठवाया है और मेरे शहर में कहीं कोई गंदगी नहीं है और इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा हूं.
'75 पार के आंकड़े को बीजेपी करेगी पूरा'
उन्होंने कहा कि हमने 75 पार के आकड़े को पूरा करने के लिए प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त, परिवारवाद मुक्त, सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक हरियाणवी एक का लक्ष्य रखा है.
जानें बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं 'कांग्रेस का घोषणा पत्र ढकोसला'
वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार जब थी तो उसने कई वादे किए थे. लेकिन 2014 तक उन्होंने कोई काम नहीं किया, तो जनता उन पर क्यों विश्वास करेगी और इस बार के मेनिफेस्टो में जो उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए हैं कहां से आएगा पैसा. उन्होंने कहा कि ये घोषणा पत्र कांग्रेस का ढकोसला है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारा जो संकल्प पत्र है वो जनता के हित के लिए जनता से पूछकर बनाया गया है.
'भ्रष्टाचार के आरोप को सिद्ध करे कांग्रेस'
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का आरोप लगाए पर सिद्ध भी करे. ये नहीं कि आरोप लगाकर थूक फेंककर भागे नहीं.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सोनीपत के बड़ौदा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त EXCLUSIVE