रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी परिसर में विद्यार्थियों के धरने और प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश के तहत अब यूनिवर्सिटी परिसर में किसी भी प्रकार का धरना या प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा. वीसी का कहना है कि धरनों और प्रदर्शन से रूकावट पैदा होती है. इसलिए यह आदेश जारी किए गए हैं.
छात्र संगठन इनसो ने यूनिवर्सिटी वीसी के इस आदेश का विरोध किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि जल्द ही इनसो कार्यकर्ता वीसी ऑफिस का घेराव कर इस आदेश का पुरजोर विरोध करेंगे. फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र संघर्ष समिति धरना दे रही थी.
संयुक्त छात्र संघर्ष समिति ने विभिन्न प्रकार की फीस बढोतरी के विरोध में सोमवार से महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी परिसर में अनिश्चिकालीन धरने की शुरूआत कर दी है. समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने दयानंद चौक पर धरना देकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एआईडीएसओ से राजेश, बाल्मीकि छात्र महासभा से रमन, दिशा छात्र संगठन से इंद्रजीत, एसएफआई से प्रशांत, छात्र एकता मंच से अजय, सीवाईएसएस से लोकेश, एकलव्य छात्र संगठन से दीपक बोहर ने धरने की अगुवाई की. इन छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के आदेश की आलोचना की है.
छात्र नेताओं ने कहा कि इस तरह का फैसला न केवल असंवैधानिक है बल्कि यह छात्र विरोधी भी है. शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करना और धरना देना संवैधानिक और जनवादी हक है. देश का संविधान यह हक देता है. यूनिवर्सिटी भी इसके दायरे से बाहर नहीं है.
ये भी पढ़ें-रोहतक MDU में छात्रों का प्रदर्शन, कक्षाएं ऑनलाइन तो परीक्षा भी ऑनलाइन कराने की मांग की