रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में पिछले दो दिन से तेज बारिश (Heavy Rain in Rohtak) की वजह से जलभराव हो गया (Waterlogging in Rohtak) है. जिसका जायजा लेने के लिए रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा शनिवार को बरसाती पानी में उतरे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में 30 जून की बारिश के बाद हुए भारी नुकसान से भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया और इसी वजह से रोहतक में बाढ़ के हालात पैदा हो (Bharat Bhushan Batra on Waterlogging) गए.
बतरा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर जलभराव का मुद्दा उठाएंगे. दरअसल रोहतक जिला में पिछले 2 दिन से तेज बरसात हो रही है. इस बरसात की वजह से ज्यादातर निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जून के अंतिम सप्ताह में हुई बरसात की वजह से कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया था. तब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में दोबारा ऐसे हालात पैदा नहीं (Bharat Bhushan Batra on BJP) होंगे.