रोहतक: दिल्ली छात्र संघ के पूर्व प्रधान अरुण हुड्डा को आम आदमी पार्टी की हरियाणा युवा विंग का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया (Arun Hooda haryana AAP Youth president) है. यह घोषणा पार्टी के हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने रविवार को रोहतक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की. सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर ही अरुण हुड्डा (aap youth president of haryana) पिछले महीने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
दिल्ली छात्र संघ के पूर्व प्रधान अरूण हुड्डा बने 'आप' की युवा विंग के हरियाणा अध्यक्ष
दिल्ली छात्र संघ के पूर्व प्रधान अरुण हुड्डा को आम आदमी पार्टी की हरियाणा युवा विंग का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया (Arun Hooda became AAP Youth president) है. अरुण हुड्डा ने युवा विंग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया.
सुशील गुप्ता ने उम्मीद जताई कि अरुण हुड्डा हरियाणा में युवाओं को साथ लेकर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं, अरुण हुड्डा ने युवा विंग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने इस दौरान युवाओं से जुड़े हुए कुछ मुद्दे भी उठाए. जिनमें बेरोजगारी का मुद्दा सबसे अहम (Arun Hooda On Unemployment issue) रहा.अरुण हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से आज हरियाणा का युवा हताश और निराश है. उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल को हरियाणा में भी लागू किया जाएग. आज दिल्ली मॉडल की पूरे देश में आवश्यकता है.बता दें, भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट अरुण हुड्डा दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के वर्ष 2012-13 तक अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ओखला विधानसभा के ऑब्जर्वर रह चुके हैं. वे एनएसयूआई राजस्थान के 2017- 18 तक सह प्रभारी रहे हैं.