हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत के सागर ने जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़ा होकर उनका नाम रोशन करें. ऐसा ही एक करिश्मा पानीपत के 15 साल के लड़के सागर ने कर दिखाया है.

panipat sagar wrestler won gold
panipat sagar wrestler won gold

By

Published : Nov 27, 2019, 11:51 PM IST

पानीपत: सागर ने चीन में हुई जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश प्रदेश में अपने जिले का नाम रोशन किया है. सागर 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चीन में हुई एशियन जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी काजिस्तान के पहलवान कोपटखनी देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.

सागर के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके घर पानीपत तक लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

पानीपत के सागर ने जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल.

सागर का कहना है कि बचपन से ही मुझे कुश्ती का शौक था. इस जीत का श्रेय मैं अपने कोच, माता-पिता, वह पूरे परिवार को देना चाहता हूं. मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. वहीं सागर के पिता मुकेश का कहना है कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि बेटे ने गोल्ड मेडल जीता है. हमारा अगला लक्ष्य ओलंपिक की तैयारी करवाना है.

ये भी पढ़ें: जर्जर इमारत और कक्षा पर लगे ताले, देखिए शिक्षा मंत्री गुरुग्राम के सरकारी स्कूल की हालत

कोच अश्विन ने कहा कि सागर हर रोज 6 घंटे प्रैक्टिस करता है और काफी मेहनती लड़का है. अब उसकी ओलंपिक के लिए तैयारी करवाएंगे और वह दिन दूर नहीं जब सागर देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details