हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: एन्हॉन्समेंट की री-केलकुलेशन को लेकर सेक्टरवा‌सियों ने किया हुडा कार्यालय पर प्रदर्शन

लोगों ने आरोप लगाया कि एचएसवीपी अधिकारी उनके साथ धोखा कर रहे हैं. पूरे प्रदेश के सेक्टरों की एन्हांसमेंट की री-कैल्कुलेशन हो चुकी है, लेकिन सेक्टर 29 पार्ट वन व टू की नहीं हुई है.

protest at Hooda panipat
प्रदर्शन करते सेक्टरवासी

By

Published : Feb 24, 2020, 9:03 PM IST

पानीपत: एन्हांसमेंट को लेकर सेक्टरवा‌सियों में रोष बना हुआ है. एन्हांसमेंट की री-कैल्कुलेशन को लेकर सेक्टरवासियों हुडा विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर धरना दिया. धरना डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा की अध्यक्षता में किया गया.

ज्ञापन सौंपा

लोगों ने आरोप लगाया कि एचएसवीपी अधिकारी उनके साथ धोखा कर रहे हैं. पूरे प्रदेश के सेक्टरों की एन्हांसमेंट की री-कैल्कुलेशन हो चुकी है, लेकिन सेक्टर 29 पार्ट वन और टू की नहीं हुई है. सेक्टरवासियों ने स्टेट ऑफिसर हुडा विभाग को ज्ञापन भी सौंपा. स्टेट अधिकारी ने उन्हें जल्द री-केल्कुलेशन करवाने का आश्वाशन दिया.

हुडा कार्यालय पर प्रदर्शन, देखें वीडियो

हरियाणा शहरी प्राधिकरण पर धरने के दौरान भीम राणा ने कहा ‌कि एन्हांसमेंट की री-कैल्कुलेशन के लिए ईओ ने उन्हें 15 दिन पहले आश्वासन दिया था कि वो जल्द ऑफिस बुलाएंगे, लेकिन उनको नहीं बुलाया गया. पूरे प्रदेश की री-कैल्कुलेशन हो चुकी है, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए उनको मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

वहीं राणा ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि एलओ उन्हें रिपोर्ट नहीं दे रहा है, इसलिए री-कैल्कुलेशन नहीं हो रही है. ये सरकार का मामला है. इसलिए जल्द निपटाया जाना चाहिए. सेक्टरवासियों ने स्टेट ऑफिसर योगेश रंगा हुडा विभाग को ज्ञापन भी सौंपा. स्टेट अधिकारी ने उन्हें जल्द री-केल्कुलेशन करवाने का आश्वाशन दिया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details