पानीपत: सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पानीपत पुलिस बीच सड़क पर गुंडागर्दी पर उतर आयी है. मामला रामलाल चौक का है और 4 दिन पुराना है.
सड़क पर जाम के दौरान इनोवा गाड़ी फंसती है और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गाड़ी के ड्राइवर पर दनादन थप्पड़, मुक्के व लातों की बारिश करने लगता है. ड्राइवर हाथ पैर जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहा था लेकिन कर्मी बिना उसकी गुहार सुने पिटाई करता रहा.
पानीपत में पुलिसकर्मी ने सरेआम की कार चालक की पिटाई. ये भी पढ़ें-दुष्यंत गौतम का दावा- उच्च सदन में भी होगा भाजपा के पास बहुमत
मौके पर मौजूद राहुल ने बताया कि रात लगभग 8 बजे जब रामलाल चौक पर जाम था और यह पुलिसकर्मी सड़ के बीच खड़ा होकर जाम खुलवा रहा था. इनोवा कार जाम में फंस गई जिसके कारण गाड़ी थोड़ी सी पुलिस वालों को टच कर गई.
उसके बाद इस पुलिस वाले ने उस ड्राइवर की जमकर धुनाई की. वहां पर मौजूद एक युवक ने पिटाई का सारा मामला मोबाईल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री