पानीपत: पानीपत के रेरकला गांव से एक बहू द्वारा अपने ही सास-ससुर को पीटने का मामला सामने आया (Daughter in law beat up mother in law) है. पीड़ित बुजुर्ग पति-पत्नी ने इसकी शिकायत अब पुलिस को दी है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी बहू पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को दी शिकायत में सास बबली ने बताया कि वह गांव रेरकला की रहने वाली है. उनके इकलौते बेटे की शादी जून 2015 में रेखा निवासी समालखा के साथ हुई थी.
उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही बहू ने घर में बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया था. वह उनके बेटे और पति पर मारपीट करने के झूठे मुकदमों में फंसाने और मकान उसके नाम पर करने के धमकी देती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बहू के मायके पक्ष वाले भी उसका ही साथ दे रहे हैं. इन सब से परेशान होकर उन्होंने अपने बेटे और बहू को बेदखल कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी बहू अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और वह लगातार उनसे रुपयों की मांग करती (Daughter in law fight with family in Panipat) रही.