पानीपत:सरकार का पहला बजट फरवरी महीने में आने वाला है. इस बार फाइनेंश डिपार्टमेंट खुद मुख्यमंत्री के पास है. बजट से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारी वर्ग की नब्ज टटोलने लगे हैं. ताकि व्यापार को और बढ़ावा मिल सके. इसको लेकर मंगलवार को पानीपत में मुख्यमंत्री ने तीन जिलों के व्यापारी प्रतिनिधियों से उनकी समस्या जानी और विश्वाश दिलाया की उनके लिए नई व्यापार निति बनाई जाएगी.
2 घंटे चली बैठक
पानीपत में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल से करीब 2 घंटे से ज्यादा चली व्यापारियों की बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यापारियों को दिलाया भरोसा कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा, आने वाले बजट में उनके व्यापार को और ज्यादा बढ़ावा मिले इसको लेकर भी नई नीति बनाई जाएगी.
पानीपत में सीएम खट्टर ने की व्यापारियों के साथ बैठक दिल्ली सरकार को दिया जवाब
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली सरकार द्वारा लगाए आरोप '' हरियाणा दे रहा है उन्हें गंदा व प्रदूषित पानी'' पर जवाब देते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. उन्होंने कहा सबसे ज्यादा गंदगी ही दिल्ली फैला रहा है, जिसके कारण हरियाणा के कई जिलों को उसका नुकसान भुगतना पड़ रहा है. प्रदेश में इसके लिए सरकार ने जिलों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए हैं. दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर भी मनोहर लाल ने कहा कि हम जीत को लेकर पूर्ण आस्वस्त हैं.
सीआईडी विवाद पर बोले
वहीं सीआईडी के मामले में चल रहे विवाद पर भी उन्होंने कहा कि यह सरकार का आपसी मामला है. इसका जल्द ही बैठकर हल निकाल लिया जाएगा. मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री पानीपत के ऐतिहासिक काला आम पर मनाए जाने वाले शौर्य दिवस में मुख्यथिति के तौर पर शिरकत करने रवाना हुए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित महाराष्ट्र और देश के विभिन्न हिस्सों से मराठा समाज के लोग शौर्य दिवस में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में भी चुनाव प्रचार करेंगे अशोक तंवर! मदद मांगने को लेकर दिया ये बयान