पंचकूला: पंचकूला में कोरोना से ग्रस्त मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को पंचकूला में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने दो नए मरीज मिलने की पुष्टि की है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों कोरोना कोरोना ग्रस्त मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है.
नागरिक अस्पताल की नर्स भी हुई संक्रमित
सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में पाए गए दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक मरीज पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की 27 वर्षीय स्टाफ नर्स है और एक मरीज सेक्टर-2 निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति है. उन्होंने बताया कि इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
उन्होंने बताया कि इन दोनों कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व उन्हें ट्रेस करने में भी स्वास्थ्य विभाग लग गया है ताकि उन्हें भी क्वारन्टीन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सके. वहीं इन दो नए मरीजों के मिलने के बाद पंचकूला में कोरोना मरीजो की संख्या 99 हो गई है. जिसमें से 50 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. हरियाणा में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 4,964 हो गई है. वहीं प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 178 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 198 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 11,718 हो गई है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ तहरीर