पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रहें हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव और कॉलोनियों में सर्वे कराया जाएगा.
वहीं पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को घर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाई जा रही है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट 28 अप्रैल को जिला के 17 गांव के अलावा, 5 सेक्टरों और कॉलोनियों में भी स्वास्थ्य लाभ देने के साथ-साथ सर्वे का कार्य भी करेगी.
उपायुक्त ने बताया कि 28 अप्रैल को टांगरा हरि सिंह, हकीमपुर, रायपुर रानी, डंडारडू, बटवाल और शेल्टर होम, प्रीतम कॉलोनी, मडावाला, भेरिया, तथा दुर्गेश ककराली क्षेत्र आसपास रेहणा, सुल्तानपुर,आसरेवाली, भालौठ, बुंगा, बेलवाली पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.