हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना के कहर को देखते हुए पंचकूला उपायुक्त ने ली समीक्षा बैठक

पंचकूला में आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए चर्चा की गई. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Panchkula Deputy Commissioner took review meeting regarding Corona virus
कोरोना के कहर को देखते हुए पंचकूला उपायुक्त ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 23, 2020, 2:00 PM IST

पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिले के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए कोरोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की.

बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए आईटीबीपी, सीआरपीएफ अधिकारियों और सीएमओ से गहन चर्चा की गई. डीसी ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोविड को लेकर किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि हाईरिस्क वाले शुगर, बीपी, कैंसर, प्रेगनेंट महिलाओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सूची तैयार करें. साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अधिक कोविड सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी और सीआरपीएफ की कैंटीन में सामान खरीदने के लिए आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे. साथ ही सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने और हाथों को सैनेटाइज कराने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने सीएमओ जसजीत कौर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए क्लीनिकल प्रबंध करने के भी निर्देश दिए. साथ ही दूध देने वालों और कूड़ा लेने वालो की भी स्क्रीनिंग और सैंपल लेने के लिए कहा. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, आईटीबीपी डीआईजी सतीश शर्मा, सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोरपे, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ,एसडीएम कालका राकेश संधू और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details