पंचकूला:महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर राज्य भर में अब होम आइसोलेशन में रखे मरीजों और होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर के बाहर किसी भी प्रकार के पोस्टर, इश्तिहार या पंपलेट नहीं चस्पा किए जाएंगे.
इसके अलावा जो पोस्टर और इश्तिहार पहले चस्पा किए गए थे उन्हें भी तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश महानिदेशक ने जारी किए हैं. ये आदेश हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन के आदेशों की अनुपालना के अंतर्गत जारी किए गए हैं. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन दिशा निर्देश का मरीजों को पहले की तर्ज पर ही पालन करना होगा.
सभी सिविल सर्जन को जारी किया गया पत्र. हरियाणा में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज जरूर मिल रहे हैं, लेकिन नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है. प्रदेश में बुधवार को 1283 नए मरीज मिले. हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. बुधवार को एक दिन में 1555 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया है.
हरियाणा में अब तक 1,37,398 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 11029 एक्टिव मरीज हैं. पूरे प्रदेश में अब तक 1,24,841 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं हरियाणा में बुधवार को 19 लोगों की जान कोरोना से गई. जिसके बाद अब तक राज्य में 1528 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-डॉक्टर्स ने किया सावधान! सर्दियों में कोरोना हो जाएगा और भी ज्यादा घातक