हरियाणा

haryana

By

Published : Sep 9, 2019, 9:41 PM IST

ETV Bharat / city

पंचकूला: नव विवाहिता को जलाकर मारने का मामला, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

2 सितंबर को मृतका के परिजनों ने चंडीमंदिर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

कमलदीप गोयल, डीसीपी

पंचकूला: गांव बतौड़ में 1 सितंबर को एक परिवार के खिलाफ नई दुल्हन को जलाकर मारने का मामला दर्ज किया गया था. नई दुल्हन से दहेज की डिमांड की जा रही थी. इस बारे में दुल्हन ने अपने पिता को कॉल कर बताया भी था, लेकिन कॉल करने के कुछ देर बाद ही उसे जला दिया गया. 2 सितंबर को ही मृतका के परिजनों ने पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

दहेज की डिमांड की गई थी

मृतका के परिजनों का कहना है कि 1 सितंबर 2019 को बेटी कोमल के जलने पर उसके पीजीआई में भर्ती होने का पता चला था. जिसके बाद उसने पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

नव विवाहिता को जलाकर मारने के मामला, देखें ये वीडियो

पुलिस पर उठ रहे है सवाल

बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है. जिसको लेकर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. तो वही पंचकूला डीसीपी कमलदीप गोयल ने मामले में बयान दिया की मामले में जांच पूरी होते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम भी हो गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details