हरियाणा

haryana

पंचकूला में 1354 नमूनों में से 1176 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 26, 2020, 8:56 AM IST

कोरोना काल में पंचकूला से राहत भरी खबर सामने आई है. पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 1354 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं. जिसमें से 1176 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा 133 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आना अभी बाकी हैं.

Corona virus relief in Panchkula
कोरोना वायरस को लेकर पंचकूला से राहत भरी खबर

पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 280 पार कर चुका है. शनिवार को 12 नए कोरोना मरीजों के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान पंचकूला से राहत भरी खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 1354 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 1176 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा 133 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम अभी आने बाकी हैं.

पंचकूला में 1354 नमूनों में से 1176 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 7 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं और जिले में 18 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 3 व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा 803 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. जिनमें से 553 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. उन्होंने बताया कि 553 में से 386 व्यक्तियों की होम क्वारंटीन की अवधि पूरी हो चुकी है. जिसमें से 26 व्यक्तियों ने खुद आकर जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंः-भिवानी से 62 लोगों के सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए

उन्होंने बताया कि इसके अलावा नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 14, कमांड अस्पताल में 4, मुलाना यूनिवर्सिटी में 7 और पंचकूला स्थित अल्केमिस्ट अस्पताल में 5 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है. सूद भवन में 9, नाडा साहिब गुरुद्वारे में 4 और विभिन्न शेल्टर होम में 408 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details