पंचकूला: मोहाली पुलिस ने 30 मार्च की रात मोहाली के फेज-6 स्थित दारा स्टूडियो के पास मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए बब्बर खालसा के पांच सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक सदस्य हरविंद्र सिंह पंचकूला स्थित-12ए रैली गांव अपने सुसराल में रहता था.
आरोपी मूल रूप से गांव कसरेला जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला हैं. उसके परिजनों ने बातया कि उन्हें कभी ऐसा अहसास नहीं हुआ कि वह किसी आतंकवादी संगठन के संर्पक में है. बताया जा रहा है कि आरोपी हरविंद्र की शादी 2016 में पंचकूला की रहने वाली युवती से हुई थी.
पंचकूला में इसी घर में रहता था आरोपी.
आरोपी अपनी पत्नी के साथ किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. हरविंद्र के बारे में आज जब उसके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि केस फाइल करने के बाद ही वे कुछ बोलेंगे.
पता चला है कि कुछ समय पहले ही आरोपी ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. जिसके बाद उसने परिजनों से कहा कि उसे कंप्यूटर सीखना है और 30 मार्च को अचानक हरविंद्र किसी काम के लिए घर से बाहर गया और नहीं लौटा. उसने फोन भी बंद कर दिया था. जिसके बाद अगले दिन उसके ससुराल वालों को पता चला कि उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.